नई दिल्ली : आज साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. हमारे देश में यह चंद्र ग्रहण आज रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर देर रात 01 बजकर 01 मिनट चलेगा. अबकी बार होने वाला चंद्रग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होने जा रहा है, जिसको पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण भी कहकर संबोधित किया जाता है.
20 अप्रैल को भी साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है और आज इस साल का साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. इस तरह से देखा जाय तो 15 दिनों के भीतर लगने वाला यह दूसरा ग्रहण होगा. अबकी बार लगने वाला पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण का खास महत्व है. आज लगने वाला चंद्रग्रहण वैसे तो हमारे देश में दिखायी नहीं देगा, लेकिन इसका प्रभाव पृथ्वी व उसके ऊपर रहने वाले प्राणियों पर जरूर पड़ता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि यह चंद्रग्रहण बेहद खास है, क्योंकि 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का एक साथ संयोग बना है. यह दुर्लभ संयोग कई राशियों व लोगों के लिए खास हो सकता है. साल का यह पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने वाला है. ऐसे में यह तुला राशि के लिए खास हो सकता है.