नई दिल्ली : साल का पहला चंद्रग्रहण आज रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा. यह ग्रहण आधी रात को 1 बजकर 1 मिनट पर खत्म हो जाएगा. सूर्य ग्रहण के बाद चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि को लग रहा है. बता दें कि 15 दिनों के भीतर यह 2023 का दूसरा ग्रहण होगा. इससे पहले 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगा था. लेकिन यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया था. वहीं चंद्रग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है, साथ ही यह साल का पहला चंद्रग्रहण है.
इस बारे में खगोल विज्ञानियों का मानना है कि चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया के अधिकतर भाग के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत,अटलांटिक,अंटार्कटिका और हिंद महासागर में दिखाई देगा. हालांकि भारत में इस चंद्र ग्रहण के दिखाई देने पर अधिकतर खगोल शास्त्रियों का कहना है कि हिंदू पंचांग की गणनाओं के आधार पर यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि सूर्य ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाता है जबकि चंद्र ग्रहण होने पर 9 घंटे पूर्व से सूतक काल प्रारंभ होता है. सूतक काल के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम और पूजा-पाठ वर्जित होता है.वहीं सूतक के खत्म होने के बाद ही सभी तरह के धार्मिक कार्य दोबारा से शुरू किए जाते हैं.
चंद्र ग्रहण कब से कब तक रहेगा ?
चंद्र ग्रहण शुरू -रात 08.44