दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चांदीवाल आयोग ने सचिन वाजे और अनिल देशमुख को पेशी वारंट भेजा - Anil Deshmukh in EDs judicial custody

चांदीवाल आयोग ने बर्खास्त पुलिस सिपाही सचिन वाजे और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए पेशी वारंट जारी किया है. अलग-अलग मामलों में वाजे एनआईए और अनिल देशमुख ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं.

etv bharat
सचिन वाजे और अनिल देशमुख

By

Published : Dec 1, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 3:19 PM IST

मुंबई : चांदीवाल आयोग ने बर्खास्त पुलिस सिपाही सचिन वाजे और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के लिए पेशी वारंट जारी किया है. आयोग ने सचिन वाजे अनिल देशमुख के लिए क्रमश: आठ और नौ दिसंबर के लिए पेशी वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि अलग-अलग मामलों में वाजे एनआईए और अनिल देशमुख ईडी की न्यायिक हिरासत में हैं.

बता दें कि इस साल फरवरी में दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के पास एक एसयूवी से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. बाद में, कारोबारी मनसुख हिरन, जिनकी एसयूवी थी, पड़ोस के ठाणे जिले के मुंब्रा में मृत पाए गए थे.

उस समय सहायक पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यरत वाजे, को एनआईए ने मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. वर्तमान में न्यायमूर्ति के यू चांदीवाल आयोग द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है. इस साल मार्च में महाराष्ट्र सरकार द्वारा न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चांदीवाल आयोग का गठन किया गया था.

पढ़ें - परमबीर सिंह और सचिन वाजे की मुलाकात पर जांच के आदेश

आयोग मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की भी जांच कर रहा है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 3:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details