चंडीगढ़:पंजाब की एक कोर्ट ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड (Chandigarh University video leak case) में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया. इससे पहले पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोहाली में खरड़ की अदालत में पेश किया और दस दिन की हिरासत का अनुरोध किया.
छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर शनिवार रात से पंजाब के मोहाली में स्थित विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आरोप हैं कि एक छात्रावास के शौचालय में छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए. कुछ छात्राओं ने यह भी दावा किया है कि वीडियो लीक किए गए. हालांकि, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इन आरोपों को 'फर्जी और निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया.
पुलिस ने उस छात्रा को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर वीडियो बनाने का आरोप था. हालांकि, छात्रा ने कहा कि उसने अपने 23 वर्षीय 'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ केवल अपना एक वीडियो साझा किया था. आरोपी लड़के को रविवार को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में रविवार शाम को हिमाचल प्रदेश के 31 वर्षीय एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद दोनों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया.