चंडीगढ़ : पुलिस ने एक ऐसे केस को सुलझाया है जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा. दरअसल इस केस में दो बुजुर्ग महिलाओं को गिरफ्तार किया गया (old lady thief arrested in chandigarh) है. इनमें से एक की उम्र 70 साल और दूसरी की उम्र 65 साल है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन दोनों पर पचास से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.
यह दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से चोरी, स्नैचिंग और धोखाधड़ी जैसी वारदातों को अंजाम दे रही थीं. उम्र का तकाजा कहिए या फिर किस्मत जिसकी वजह से कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आई. चंडीगढ़ पुलिस को सफलता तब मिली जब यहां पीजीआई में एक महिला का सोने का कड़ा चोरी हो गया. उस महिला ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब इन दोनों महिलाओं तक पहुंच गई. पकड़ी गई महिलाओं की पहचान 65 साल की सत्या उर्फ प्रीतो और 70 साल की गुरमीतो उर्फ लक्ष्मी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 16 ग्राम सोने का कड़ा और एक कटर बरामद किया है. पुलिस ने जब इन दोनों महिलाओं से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने दूसरी वारदातों को भी कबूल कर लिया.