दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की थी प्लानिंग - पंजाबी गायक मनकीरत औलख की हत्या

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब दो और गायक गैंगस्टर के निशाने पर हैं. पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत औलख बंबीहा गैंग के निशाने पर हैं. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

babbu mann murder planing
babbu mann murder planing

By

Published : Mar 15, 2023, 6:35 PM IST

चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की थी प्लानिंग

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चारों पर पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग का आरोप है. चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. चंडीगढ़ पुलिस ने चारों आरोपियों से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. खबर है कि चारों आरोपी पंजाबी गायकों की हत्या के लिए जम्मू कश्मीर से हथियार मंगवाने वाले थे.

चंडीगढ़ स्पेशल सेल ने बंबीहा गैंग से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मनु, अमन, संजीव और कमलदीप शामिल हैं. स्पेशल सेल ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये चारों आरोपी जम्मू कश्मीर से लॉन्ग रेंज के हथियार लेकर आने थे. जिससे बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की को अंजाम देना था.

यहां तक कि दोनों सिंगर की रेकी भी की जा रही थी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कनाडा में बैठा लक्की पटियाल ने इन चारों को फोन किया था कि जम्मू-कश्मीर में कोई साथी है तो बताओ. हमने लॉन्ग रेंज वेपन लेने हैं. जिससे बब्बू मान और मनकीरत औलख को मौत के घाट उतारना है. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इनके बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस के मताबिक इनके साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

कौन है बंबीहा गैंग का मास्टरमाइंड? पंजाब के मोगा जिले के बंबीहा गांव का निवासी दविंदर बंबीहा, जिसका असली नाम दविंदर सिंह सिद्धू था. पहले दविंदर लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ी था. साल 2010 में जब वो कॉलेज में था, तब उसका नाम हत्या में सामने आया था. ये हत्या दविंदर के गांव बंबीहा में दो गुटों के बीच मारपीट में हुई थी. इस मामले में दविंदर को जेल जाना पड़ा. जेल में दविंदर कई गैंगस्टरों के संपर्क में आया.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi interview: पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी का इंटरव्यू, जेल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

जिसके बाद वो खतरनाक शार्प शूटर बन गया. 9 सितंबर 2016 को पंजाब पुलिस ने 26 साल के दविंदर बंबीहा को मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बाद बंबीहा गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल ने संभाली. चंडीगढ़ का निवासी गौरव पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है. दूसरा गैंस्टर सुखप्रीत सिंह बुडाह है. जो मोगा जिले के कुसा गांव का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details