चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चारों पर पंजाबी गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग का आरोप है. चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया. चंडीगढ़ पुलिस ने चारों आरोपियों से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. खबर है कि चारों आरोपी पंजाबी गायकों की हत्या के लिए जम्मू कश्मीर से हथियार मंगवाने वाले थे.
चंडीगढ़ स्पेशल सेल ने बंबीहा गैंग से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें मनु, अमन, संजीव और कमलदीप शामिल हैं. स्पेशल सेल ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. चंडीगढ़ ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये चारों आरोपी जम्मू कश्मीर से लॉन्ग रेंज के हथियार लेकर आने थे. जिससे बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या की को अंजाम देना था.
यहां तक कि दोनों सिंगर की रेकी भी की जा रही थी. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कनाडा में बैठा लक्की पटियाल ने इन चारों को फोन किया था कि जम्मू-कश्मीर में कोई साथी है तो बताओ. हमने लॉन्ग रेंज वेपन लेने हैं. जिससे बब्बू मान और मनकीरत औलख को मौत के घाट उतारना है. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इनके बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस के मताबिक इनके साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.