चंडीगढ़ :दूसरी लहर में कोरोना ज्यादा खतरनाक हो गया है और पहले से मुकाबले दुगनी रफ्तार से बढ़ रहा है. चंडीगढ़ की बात की जाए तो शहर में प्रतिदिन 400 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसे देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई की फिजिकल ओपीडी को बंद कर दिया गया है.
चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि पीजीआई की फिजिकल ओपीडी को बंद कर दिया गया है, क्योंकि मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए अब उन्हें पीजीआई नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि डॉक्टर टेली कंसल्टेंसी के जरिए उनसे बात करेंगे और इलाज करेंगे.
समान्य मरीजों का होगा इलाज
पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान टेली कंसल्टेंसी को शुरू की गई थी. शुरुआत में डॉक्टर प्रतिदिन करीब 200 मरीजों से बात कर रहे थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर करीब ढाई हजार तक पहुंच चुकी है. कोई भी मरीज पीजीआई में संपर्क करके डॉक्टर से बात कर सकता है ताकि डॉक्टर उसकी बीमारी को समझकर उसके इलाज के बारे में जानकारी दे सकें. ओपीडी के बंद होने के बावजूद पीजीआई में आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा पीजीआई में डायलिसिस इमरजेंसी में ऑपरेशन, एमआरआई, PET SCAN, आदि सेवाएं जारी रहेंगी.