दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ : डॉक्टर्स डे पर डॉ बिधान चंद्र रॉय को वरूण टंडन की अनोखी श्रद्धांजलि - डॉक्टर्स डे पर डॉ बिधान चंद्र रॉय

आज 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. ये दिन हर किसी को डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद दिलाता है. भारतीय चिकित्या में अहम योगदान देने वाले डॉ. बिधान को चंडीगढ़ के कलाकार ने अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी है.

By

Published : Jul 1, 2021, 11:26 AM IST

चंडीगढ़:कलाकार वरुण टंडन (Artist Varun Tandon) देश की जानी-मानी हस्तियों को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) के मौके पर डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने दवाइयों के खाली रैपर्स से डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की एक तस्वीर बनाई है. इसमें उन्होंने खाली रैपर्स के अलावा किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया है. कलाकार ने एक डॉक्टर को बेहद बेहतरीन तरीके से और अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

अनोखी श्रद्धांजलि

क्यों मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे?

आपको बता दें कि नेशनल डॉक्टर्स डे डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है और इसे एक जुलाई 1991 से मनाना शुरू किया गया था. क्योंकि एक जुलाई को डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती होती है. डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.

पढ़ें :राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2021 : आज डॉक्टरों को संबोधित करेंगे पीएम

डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय का जन्म एक जुलाई 1882 बंगाल में हुआ था. उन्हें देश के महान चिकित्सकों में गिना जाता है. भारतीय चिकित्सा (Indian Medicine) में उनका बहुत बड़ा योगदान है. चिकित्सक होने के साथ-साथ वे एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे, जो ताउम्र देश के लोगों की सेवा करने के साथ-साथ आजादी के लिए भी लड़ते रहे.

1948 में वो बंगाल के मुख्यमंत्री बने और उनके निधन होने तक वे मुख्यमंत्री रहे. उनका निधन 8 फरवरी 1962 को हुआ था. उन्हें बंगाल का निर्माता भी कहा जाता है. साल 1961 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था. उन्हीं की याद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से 1991 से एक जुलाई का दिन नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details