चंडीगढ़:कलाकार वरुण टंडन (Artist Varun Tandon) देश की जानी-मानी हस्तियों को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) के मौके पर डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने दवाइयों के खाली रैपर्स से डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की एक तस्वीर बनाई है. इसमें उन्होंने खाली रैपर्स के अलावा किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं किया है. कलाकार ने एक डॉक्टर को बेहद बेहतरीन तरीके से और अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
क्यों मनाया जाता है नेशनल डॉक्टर्स डे?
आपको बता दें कि नेशनल डॉक्टर्स डे डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है और इसे एक जुलाई 1991 से मनाना शुरू किया गया था. क्योंकि एक जुलाई को डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय की जयंती होती है. डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय को भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.