चंडीगढ़: शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती के मौके पर पंजाब को एक और सौगात मिली है. यहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है. साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच सात साल पुराना गतिरोध भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा. केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचीं.
जहां उन्होंने एक समारोह में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (Shaheed Bhagat Singh International Airport) कर दिया है. बता दें कि इसके लिए एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और अन्य नेता मौजूद रहे. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.