दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबेडकरनगर से एसडीएम को चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए मामला - अंबेडकरनगर से एसडीएम गिरफ्तार

अंबेडकरनगर के भीटी तहसील में तैनात एसडीएम को चंदौली पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. कोर्ट के आदेश पर एक भ्रष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 1:24 PM IST

अंबेडकरनगर: भीटी तहसील में तैनात एसडीएम को चंदौली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. कोर्ट के आदेश पर एक भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि भीटी में तैनात एसडीएम सुनील कुमार वर्ष 2011 में चंदौली जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे. इस दौरान वहां कांशीराम आवास के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसकी जांच सुनील कुमार को मिली. लेकिन, इन्होंने कार्यदायी संस्था को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया. इसी मामले की जांच दोबारा एसआईटी से हुई तो भ्रष्टाचार की पोल खुली और सुनील कुमार दोषी पाए गए.

यह भी पढ़ें:बलवंत हत्याकांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन, ये कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. सुनील कुमार के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एनवीडब्लू वारंट जारी कर दिया. इसके बाद सोमवार शाम को चंदौली जिले से आई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. भीटी थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदौली जिले की पुलिस एसडीएम को ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details