अंबेडकरनगर: भीटी तहसील में तैनात एसडीएम को चंदौली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई. कोर्ट के आदेश पर एक भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि भीटी में तैनात एसडीएम सुनील कुमार वर्ष 2011 में चंदौली जिले में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे. इस दौरान वहां कांशीराम आवास के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसकी जांच सुनील कुमार को मिली. लेकिन, इन्होंने कार्यदायी संस्था को भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी कर दिया. इसी मामले की जांच दोबारा एसआईटी से हुई तो भ्रष्टाचार की पोल खुली और सुनील कुमार दोषी पाए गए.