इंदौर।शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची के साथ में उसकी मामी बेरहमी से मारपीट करती थी. महिला ने इस बच्ची को को गोद लिया था. बच्ची की मां का निधन हो चुका है. मामी उसका लालन-पालन कर रही थी. इस दौरान मामी ने भांजी के साथ क्रूरता की हदें पार कर दीं. जब पड़ोड़ियों को महिला द्वारा की जा रही क्रूरता का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. इस पर महिला ने पड़ोसियों को बहस करके शांत कर दिया.
पड़ोसियों ने विरोध किया तो की बहस :महिला पड़ोसियों से कहती थी कि मैंने बच्ची को गोद लिया है. मैं इसके साथ जितनी मारपीट कर सकती हूं.आपको बोलने का अधिकार नहीं है. वहीं लगातार बच्ची को मामी द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा था. इसके बाद इसकी सूचना पड़ोसियों ने एमआईजी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अपने साथ लेकर थाने पर पहुंची. जहां पर पूरे मामले की सूचना चाइल्डलाइन को भी दी गई. चाइल्डलाइन ने जब बच्ची से पूछताछ की तो मामी की क्रूरता की सारी हदें पार करने की बात सामने आई.
Indore Crime News : बेटे ने की पिता की गला दबाकर हत्या, वारदात छिपाने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया, पीएम रिपोर्ट से खुलासा
चाइल्डलाइन टीम को बताई बच्ची ने व्यथा :बच्ची ने चाइल्ड लाइन की टीम को बताया कि मामी द्वारा लगातार मारपीट की जाती है. उसके प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया गया. पुलिस ने आरोपी मामी लक्ष्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची ने बताया कि उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है और वह मूलतः वाराणसी की रहने वाली है. कई दिनों पहले उसे पिता ने मामी को गोद दे दिया. बच्ची ने बताया कि मामी दिनभर उससे घर का काम करवाती और उसके साथ मारपीट करती है. इस दौरान यदि वह कुछ खाने को मांगती तो वह भी नहीं दिया जाता था. उसके पिता ने उससे किस तरह की कोई बातचीत नहीं करने देती थी. इस मामले में एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर बच्ची को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. (Chandal aunt crossed limits of cruelty) (cruel aunty beatup miner niece)