बालोद:छत्तीसगढ़ केबालोद जिले में चंदा हाथियों के सक्रिय दल ने अब तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिला मुख्यालय के 2 किलोमीटर के दायरे में हाथियों का दल प्रवेश कर चुका है. इसके बाद से संयुक्त जिला कार्यालय भी अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही लगभग दर्जन भर गांवों को भी अलर्ट पर रखा गया है. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मॉनिटरिंग कर रही है. हाथियों के झुंड ने एक मकान को भी ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. (Chanda elephant team havoc in Balod)
बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा तबाही - छत्तीसगढ़ न्यूज
Balod Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाथियों ने अब उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथी जिला कार्यालय तक पहुंच गए हैं. साथ ही ग्रामीण का घर भी तोड़ दिया है. हाथियों को जंगल में खदेड़ने वन विभाग बाहर से टीम बुलाने की तैयारी कर रहा है. रविवार को हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए सिर्फ ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन अब हाथी जिला मुख्यालय के आसपास पहुंच गए हैं.
ग्रामीण का मकान ध्वस्त:चंदा हाथियों के दल ने तालगांव में राधेलाल ठाकुर के घर को ध्वस्त कर दिया है. जिसके बाद गांव के लोग अपने जानमाल को लेकर काफी डरे हुए हैं. साथ ही मुख्यमार्ग में भी हाथियों की आवाजाही देखी जा रही है. हाथियों के घूमने के दौरान रोड बंद किया जा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों को रहवासी इलाके से दूर जाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
बाहर से टीम बुलाने की तैयारी:रहवासी इलाके में हाथियों की बढ़ती सक्रियता के बाद वन विभाग हाथियों को खदेड़ने बाहर से टीम बुलाने की तैयारी कर रहा है. इससे पहले भी एक टीम बंगाल से बुलाई गई थी. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल पाई थी. हाथियों का आतंक क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है.