लखनऊ:महिलाओं को अपनी सोच में बदलाव करने की जरूरत है. शादी के बाद सिर्फ इस बात में संतुष्ट न हों कि पति कमाई कर रहा है, ऐसे में उनको कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. इस सोच में बदलाव लाएं. किसी पर आश्रित बनने के बजाय आत्मनिर्भर बनने के लिए की कोशिश करें. यह बातें 5 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने लखनऊ पहुंचने पर कही. बता दें कि चैंपियन मुक्केबाज शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के साइंफिटिक कंवेंशन सेंटर में इंडियन ऑर्थोस्कोपी एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस में मौजूद पहुंची थी.
हर मुकाम हासिल कर सकती हैं महिलाएं
विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम ने मीडिया से कहा कि शादी से पहले, शादी के बाद और आखिर में बच्चे होने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ अपना खेल जारी रखा बल्कि विश्व चैंपियन भी बनी. उन्होंने कहा मेरा मकसद उन सभी लोगों की मानसिकता को बदलना है जो ठहर गए हैं, जिनमें कुछ करने का जज्बा समाप्त हो गया है, इन सबको प्रेरित करके वे एक मुकाम तक पहुंचाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि महिलाएं क्षमता के अनुसार खुद को स्थापित कर अपना करियर बनाएं. चैंपियन मुक्केबाज ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर हर मुकाम हासिल कर सकती हैं जो एक पुरुष कर सकता है.