दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ में श्रद्धालु बनकर डीएम हिमांशु खुराना ने जांची व्यवस्थाएं, अधिकारी भी नहीं पहचान पाए

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम हिमांशु खुराना चुपचाप से श्रद्धालुओं की लाइन में खड़े हो गए. इस दौरान उन्होंने खुद को कवर किया था. ऐसे में कोई भी अधिकारी उन्हें नहीं पहचान पाए. जब डीएम असली स्वरूप में सामने आए तो अधिकारियों के होश उड़ गए.

Chamoli DM Himanshu Khurana
हिमांशु खुराना बदरीनाथ दौरा

By

Published : May 5, 2023, 10:22 PM IST

चमोलीःउत्तराखंड में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां डीएम खुराना ने गोपनीय तरीके से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लाइन में खड़े होकर दर्शन किए. इतना ही नहीं बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी तक डीएम को नहीं पहचान पाए. इसके अलावा उन्होंने साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वहीं, डीएम खुराना ने व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

दरअसल, बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम हिमांशु खुराना ने खुद को कवर किया और आम श्रद्धालु की तरह बन गए. सबसे पहले उन्होंने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत टोकन लिया और आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात कर्मियों के यात्रियों के प्रति किए जा रहे व्यवहार को भी जाना. एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई, उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं का आकंड़ा 4.26 लाख के पार

चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि आमतौर पर जब निरीक्षण होता है, उस समय व्यवस्था में मौजूद कुछ खामियां नजर नहीं आती है. इसलिए उन्होंने एक तीर्थयात्री बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का खुद अनुभव किया. उन्होंने ये भी कहा कि उनका अनुभव आगामी यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों में सहायक रहेगा. डीएम खुराना के इस गोपनीय और औचक निरीक्षण की किसी को भनक तक नहीं लगी.

डीएम हिमांशु खुराना की हो रही तारीफःबदरीनाथ धाम में डीएम खुराना की ओर से आम श्रद्धालु बनकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर हर कोई तारीफ कर रहा है. लोगों का कहना है कि पहली बार चमोली में कोई अधिकारी आम आदमी बनकर धरातल की स्थिति जानने के लिए आया है. जो व्यवस्थाओं को सुधारने में मदद मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details