चमोलीःउत्तराखंड में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का अलग अंदाज देखने को मिला. जहां डीएम खुराना ने गोपनीय तरीके से बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लाइन में खड़े होकर दर्शन किए. इतना ही नहीं बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी तक डीएम को नहीं पहचान पाए. इसके अलावा उन्होंने साइनेज, बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वहीं, डीएम खुराना ने व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
दरअसल, बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीएम हिमांशु खुराना ने खुद को कवर किया और आम श्रद्धालु की तरह बन गए. सबसे पहले उन्होंने बदरीनाथ धाम में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत टोकन लिया और आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात कर्मियों के यात्रियों के प्रति किए जा रहे व्यवहार को भी जाना. एक आम श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए जो भी कमियां नजर आई, उसके लिए संबधित अधिकारी को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं का आकंड़ा 4.26 लाख के पार