चंबा:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत में मनोहर नाम के युवक की निर्मम हत्या मामले में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. संघणी में गुस्साई भीड़ ने हत्यारोपियों का मकान जला दिया. किहार थाना से संघणी के लिए निकली भीड़ ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस बल के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही लोगों की भीड़ तितर-बितर हो गई. गुस्साई भीड़ किहार-लंगेरा मार्ग पर पत्थरों और पैरापिट से रास्ता बंद करती गई.
चंबा जिले में धारा 144 लागू: जिला प्रशासन द्वारा पूरा जिले भर में धारा 144 लगाई गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके. हालांकि इससे पहले भीड़ ने थाने का घेराव किया था. उसके बाद भीड़ आरोपी परिवार के घर की ओर बढ़ी और बेकाबू भीड़ ने पहले संघणी में घर को आग के हवाले किया. जिसको देखते हुए अब पूरे जिले भर में धारा 144 लगाई गई है. जिसमें लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी.
लोग आरोपियों को फांसी देने की कर रहे हैं मांग: गौरतलब है कि भांदल घाटी में युवक की हत्या के बाद उसकी लाश टुकड़ों में मिलने के बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उसके बाद से ही स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. हालांकि विभिन्न संगठन भी इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बार-बार कहा कि SIT जांच कर रही है उसी के आधार पर कार्रवाई होगी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार आरोपी परिवार को फांसी देने की बात कर रहे थे.
हत्या के बाद जहां एक तरफ पूरा क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोग आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन इसको लेकर भाजपा के दो विधायक हंसराज और डीएस ठाकुर ने पीड़त परिवार से मिलने के बाद और उसके बाद मंच के माध्यम से कई ऐसी बातें बोली गई जिसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई और आज इस बेकाबू भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी यह बेकाबू भीड़ शांत नहीं हुई उसके बाद जिला प्रशासन को मजबूरन धारा 144 लगानी पड़ी, ताकि कोई अप्रिय घटना पूरे जिले में ना घट सके.
क्या है पूरा मामला-गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी इलाके में मनोहर नाम का युवक 6 जून से लापता था. 28 साल के मनोहर के परिवार ने 8 जून को किहार पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 9 जून को भांदल पंचायत के पानी के नाले से मनोहर का शव बोरे से मिला था. हत्या के बाद शव के कई टुकड़े किए गए थे. आस-पास के लोगों ने इलाके में बदबू फैलने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और 302 का मामला दर्ज कर लिया.