चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की भांदल पंचायत में एक युवक की हत्या ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस की इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ी और पुलिस ने दो अन्य पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने 3 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया था. जिसके बाद उन तीनों में से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया था, लेकिन पुलिस ने आज दो अन्य लोगों को अरेस्ट किया है और जांच लगातार जारी है
वहीं, आज जिला मुख्यालय में इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त पत्रकार वार्ता की गई. जिसमें एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पूरे मामले में एसआईटी तेजी के साथ जांच कर रही है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि युवक 6 जून को लापता हुआ था और 8 जून को थाना किहार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि 9 जून को लापता युवक की डेडबॉडी नाले में मिली. जिसके बाद हमने हत्या का मामला दर्ज किया. एसपी चंबा ने बताया कि मृतक की पहचान मनोहर के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 साल है.
'मृतक और नाबालिग लड़की के थे प्रेम संबंध':एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में हमने सबसे पहले एक शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और 2 नाबालिग लड़कियों को भी डिटेन किया. जिनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ के आधार पर ही आज 13 जून को मुसाफिर हुसैन, फरीदा को गिरफ्तार किया है जो पति पत्नी हैं. ये दोनों नाबालिग लड़कियों के चाचा-चाची हैं. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि अभी तक हत्या का मामला जो सामने आया है उसमें यह पाया गया है कि जो मृतक है और एक नाबालिग लड़की है उनके प्रेम संबंध थे. मनोहर और लड़की के परिवार के बीच बहस और फिर मारपीट हुई. जिसके बाद युवक की हत्या को अंजाम दिया गया. एसएचओ किहार की अगुवाई में एसआईटी कर रही है मामले की जांच कर रही है.