दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंबा में पहाड़ दरकने से सड़क पर गिरीं चट्टानें, लगी वाहनों की लंबी कतारें - मलबा सड़क पर गिरा

हिमाचल प्रदेश के चंबा-होली मार्ग पर पहाड़ दरक गया. बड़ी- बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा जिससे यातायात प्रभावित हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.

चंबा में पहाड़ दरकने से सड़क पर गिरीं चट्टानें
चंबा में पहाड़ दरकने से सड़क पर गिरीं चट्टानें

By

Published : Aug 23, 2021, 2:37 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद भरमौर उपमंडल में फिर से पहाड़ दरकने लगे हैं. चंबा-होली मार्ग (Chamba holi road) पर रविवार देर रात गरोला के पास पहाड़ दरक गया और बड़ी- बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा. नतीजतन रविवार रात से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है. बहरहाल सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.

जानकारी के अनुसार होली मार्ग पर गरोला के निकट झिरडू मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही रविवार रात से बंद है. इसके चलते सड़क के दोनोंं तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, होली घाटी से कांगड़ा जिला समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुए यात्री भी फंस गए हैं. सोमवार को उपतहसील मुख्यालय होली में विधायक जिया लाल कपूर का भी कार्यक्रम है. उधर, मार्ग बंद होने से यात्री भी जान जोखिम में डाल कर सड़क से गुजर रहे हैं.

चंबा में पहाड़ दरका

बता दें कि खड़ामुख होली मार्ग पर अवैज्ञानिक ढंग से पूर्व में की गई ब्लास्टिंग से पहाड़ दरक गए हैं. इसके कारण हल्की सी बारिश होने के बाद भी इनके दरकने का दौर शुरू हो जाता है. इस वर्ष ही चंबा होली मार्ग पर ही पहाड़ दरकने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, मार्ग पर डंगे गिरना भी आम हो गया है. बहरहाल अंतिम सूचना मिलने तक सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें-किन्नौर भूस्खलन में 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

ये भी पढ़ें:हिमाचल-उत्तराखंड में क्यों तेजी से दरक रहे पहाड़, वैज्ञानिकों ने बताई ये बड़ी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details