चंबा:हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद भरमौर उपमंडल में फिर से पहाड़ दरकने लगे हैं. चंबा-होली मार्ग (Chamba holi road) पर रविवार देर रात गरोला के पास पहाड़ दरक गया और बड़ी- बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा. नतीजतन रविवार रात से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है. बहरहाल सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है.
जानकारी के अनुसार होली मार्ग पर गरोला के निकट झिरडू मोड़ के पास पहाड़ी दरकने से वाहनों की आवाजाही रविवार रात से बंद है. इसके चलते सड़क के दोनोंं तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. वहीं, होली घाटी से कांगड़ा जिला समेत चंबा और भरमौर के लिए रवाना हुए यात्री भी फंस गए हैं. सोमवार को उपतहसील मुख्यालय होली में विधायक जिया लाल कपूर का भी कार्यक्रम है. उधर, मार्ग बंद होने से यात्री भी जान जोखिम में डाल कर सड़क से गुजर रहे हैं.