दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : ऑक्सीजन की कमी से 24 की मौत मामले में जांच के आदेश - covid patients death case

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई. इस मामले में जिला प्रभारी एस. सुरेश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं.

सरकार ने दिए जांच के आदेश
सरकार ने दिए जांच के आदेश

By

Published : May 3, 2021, 4:03 PM IST

कर्नाटक :कर्नाटक के चामराजनगर में एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई है. इस मामले में चामराजनगर जिला प्रभारी मंत्री एस. सुरेश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा जो लोग अस्पताल में ऑक्सीजन के सप्लाई की कमी के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 24 मौत

जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई. इनमें कोरोना के मरीज भी थे. हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

क्या था मामला

चामराजनगर जिले में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. यह घटना रविवार देर शाम की है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू में भी ऑक्सीजन की किल्लत से 50 से अधिक मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही थीं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस हादसे को लेकर चामराजनगर डीसी रवि को फटकार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details