सूरत : गुजरात के सूरत शहर में यातायात संबंधी नियमों का सख्ती से पालन कराने का एक अजीब सा मामला सामने आया है, जिसमें गलत दिशा में साइकिल चलाने तक पर चालान काट दिया गया. साइकिल चलाक 47 साल के एक युवक था जिसका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है.
यह मामला उस समय सामने आया जब चालान की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. लोगों ने इस बात पर एतराज जताया कि पुलिस एक साइकिल चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कैसे कर सकती है.
मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने की जरूरत
दरअसल, विद्युत करघा चलाने वाला राजबहादुर यादव नामक एक व्यक्ति बृहस्पतिवार सुबह सचिन जीआईडीसी इलाके में सड़क पर जा रहा था कि तभी एक महिला कॉन्स्टेबल कोमल डांगर ने उसे रोका और गलत दिशा में साइकिल चलाने को लेकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक चालान जारी कर दिया. चूंकि,यह कोर्ट मेमो है, इसलिए यादव को इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश होने की जरूरत है.
पढ़ें :पति ने आशिक से कराई पत्नी की शादी, जानिए अनोखी दास्तां