लातेहार : झारखंड की रानी कहा जाने वाला नेतरहाट अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए दूर-दूर तक विख्यात है. नेतरहाट की गोद में कई ऐसे इमारत बने हुए हैं, जो अपने आप में अनोखे हैं. इसमें से एक नेतरहाट का शैले हाउस भी है, जो एक प्रकार का अनोखा भवन है, क्योंकि यह पूरी तरह लकड़ी से बनाई गई 2 मंजिला इमारत है.
नेतरहाट को लोग उसकी मनोरम वादियों, सूर्योदय और सूर्यास्त आदि के लिए जानते हैं. नेतरहाट का शैले हाउस भी नेतरहाट की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. लकड़ी से बना यह दो मंजिला भवन काष्ठ कला का अद्भुत नमूना है. इस भवन को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और इसकी खूबसूरती को देखकर आश्चर्य चकित रह जाते हैं. इस भवन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी कलाकार ने अपनी कला का पूरा अनुभव इस भवन को बनाने में लगा दिया हो.
ब्रिटिश काल में बना था यह भवन
शैले हाउस का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था. अंग्रेज गवर्नर जब नेतरहाट आते थे तो वो इस भवन में रुकते थे. इसलिए इस भवन को गवर्नर हाउस के रूप में भी जाना जाता है. ब्रिटिश हुकूमत खत्म होने के बाद इस भवन को संरक्षित किया गया. बाद में राज्यपाल, मुख्यमंत्री या बड़े अधिकारियों के आगमन पर उन्हें इस भवन में ठहराया जाता था.