दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

100 साल पुराने काष्ठ कला का नमूना 'शैले हाउस', अब बनने जा रहा म्यूजियम - काष्ठ कला का अद्भुत नमूना नेतरहाट का शैले हाउस

झारखंड की रानी कहा जाने वाला नेतरहाट अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां लकड़ी से बना शैले हाउस काष्ठ कला का अद्भुत उदाहरण है. 100 साल पहले इस अनोखे भवन का निर्माण हुआ जो अब म्यूजियम के रूप में विकसित होने जा रहा है.

chalet
chalet

By

Published : Jan 30, 2021, 9:57 PM IST

लातेहार : झारखंड की रानी कहा जाने वाला नेतरहाट अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए दूर-दूर तक विख्यात है. नेतरहाट की गोद में कई ऐसे इमारत बने हुए हैं, जो अपने आप में अनोखे हैं. इसमें से एक नेतरहाट का शैले हाउस भी है, जो एक प्रकार का अनोखा भवन है, क्योंकि यह पूरी तरह लकड़ी से बनाई गई 2 मंजिला इमारत है.

नेतरहाट को लोग उसकी मनोरम वादियों, सूर्योदय और सूर्यास्त आदि के लिए जानते हैं. नेतरहाट का शैले हाउस भी नेतरहाट की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. लकड़ी से बना यह दो मंजिला भवन काष्ठ कला का अद्भुत नमूना है. इस भवन को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और इसकी खूबसूरती को देखकर आश्चर्य चकित रह जाते हैं. इस भवन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे किसी कलाकार ने अपनी कला का पूरा अनुभव इस भवन को बनाने में लगा दिया हो.

100 साल पुराने काष्ठ कला का नमूना 'शैले हाउस' अब बनने जा रहा म्यूजियम

ब्रिटिश काल में बना था यह भवन

शैले हाउस का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था. अंग्रेज गवर्नर जब नेतरहाट आते थे तो वो इस भवन में रुकते थे. इसलिए इस भवन को गवर्नर हाउस के रूप में भी जाना जाता है. ब्रिटिश हुकूमत खत्म होने के बाद इस भवन को संरक्षित किया गया. बाद में राज्यपाल, मुख्यमंत्री या बड़े अधिकारियों के आगमन पर उन्हें इस भवन में ठहराया जाता था.

म्यूजियम के रूप में किया जा रहा है विकसित

इतिहासकार प्रोफेसर पीके तिवारी ने इस संबंध में बताया कि लगभग 100 साल पहले सर एडवर्ड ने इस अनोखे भवन का निर्माण करवाया था. यहां गवर्नर रुका करते थे, इसलिए इसका नाम गवर्नर हाउस पड़ा. कालांतर में जब यह भवन जर्जर होने लगा, तो सरकार ने इसकी विशेष मरम्मत करवाई. वर्तमान में इस भवन को म्यूजियम के रूप में विकसित किया जा रहा है. अब लोग यहां आकर इस भवन को देखते हैं और इसकी खूबसूरती को निहारते हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी ने छीनी करोड़ों की आजीविका, तेज गति से रोजगार बढ़ाने की जरूरत

पूरे साल यहां बना रहता ठंड का मौसम

बता दें कि नेतरहाट रांची से 156 किमी की दूरी पर लातेहार जिले में है. इसकी ऊंचाई समुद तल से 3 हजार 700 फीट है और यहां गर्मी के मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. वैसे तो पूरे साल यहां ठंड का मौसम बना रहता है. घने जंगल के बीच बसे इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां वन विभाग की अनुमति के साथ शूटिंग भी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details