चैत्र नवरात्रि 2023 की पूजा अगर आप सुख, शांति और समृद्धि के लिए कर रहे हैं तो नवरात्रि के दिनों में विशेष उपायों को जरूर अपनाएं, जिसके जरिए आप अपनी समृद्धि का रास्ता खोल सकते हैं. ये कुछ उपाय ऐसे हैं, अगर आप 9 दिनों तक इनका पालन करेंगे तो आपके जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसलिए इसके पहले हम आपको इन उपायों को बता रहे हैं, ताकि आप इसकी तैयारी अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकें.
चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक इन उपायों को अपना कर आप अपने जीवन में फर्क देख सकते हैं. इनमें से सारे उपाय या कुछ उपाय भी आप अपनाकर लाभ पा सकते हैं....
1. नवरात्रि में 9 दिनों तक पूजा स्थल पर हनुमान जी की भी प्रतिमा या तस्वीर रखें और हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें. पान में इलायची, गुलकंद, सौंफ के साथ-साथ और उन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो मीठे पान की शोभा बढ़ाते हैं.
2. देवी पूजन के दौरान पान के पत्ते पर साबुत सुपारी और सिक्के रखकर मां को प्रतिदिन समर्पित करें और उन पान के पत्तों व सुपारी को प्रसाद रूप बांट दें या किसी साफ सुथरी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें. वहीं 9 दिनों तक चढ़ाए गए सभी 9 सिक्कों को सुपात्र को दान कर दें.
3. चैत्र नवरात्रि के दिनों में अगर आप 9 दिनों तक अखंड दीपक नहीं जला सकते हैं तो सुबह शाम घी के दीपक जलाना ना भूलें. को कुछ देर के लिए जलता छोड़ दें और उसी से अपना घर प्रकाशित होने दें. यह एक ऐसा उपाय है जो आपको रास्ते के अंधेरे को दूर कर सकता है.
4. माता रानी के प्रसाद व भोग में पंच मेवे का इस्तेमाल करें और पांच प्रकार के सूखे मेवों का भोग लगाएं. यह भोग कि किसी तांबे या पीतल के पात्र में रखकर लगाएं. अगर तांबे या पीतल का पात्र न मिले तो लाल रंग के साफ कपड़े पर रखकर भोग लगाएं. सुबह का भोग शाम को प्रसाद स्वरूप बांटें और शाम के भोग को सुबह के प्रसाद के रुप में लोगों को दें.