22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पूजन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए मां के 9 रूपों की पूजा की तैयारी भक्तों द्वारा अभी से शुरू कर कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अबकी बार नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च से होगा और नवरात्रि की पूजा 30 मार्च चलेगी. इसलिए इसके पहले हम आपको मां को प्रसन्न करने के कुछ तौर तरीकों की जानकारी दे रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि का पूजन शुरू होने से पहले ईटीवी भारत पूजा की तैयारी के साथ-साथ पूजा में खासतौर पर ध्यान रखी जाने वाली बातों की भी जानकारी दे रहा है, जिससे आप चैत्र नवरात्रि में मां को प्रसन्न कर सकते हैं और सुख शांति और समृद्धि की कामना कर सकते हैं.
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई ऐसे मंत्र हैं, जिनका साधक अपनी सुविधा के अनुरुप जाप करते हैं. लेकिन नवरात्रि के दिनों में कुछ मंत्रों के नियमित उच्चारण का खास महत्व है. इन मंत्रों के जाप करने से मां दुर्गा यंत्र प्रसन्न होती हैं और सारे दुखों का निवारण करती हैं. इसलिए नवरात्रि के समय मां के इन मंत्रों का सुविधा के अनुरूप जाप अवश्य करना चाहिए. आप इसे दिन में 9 बार या 108 बार जप सकते हैं.
1. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
2. शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।