दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि में पूजा व जाप के सिद्धमंत्र, इनसे पूरी होती है हर मनोकामना - चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि का पूजन में मंत्रों के जाप का बड़ा महत्व है. चैत्र नवरात्रि का पूजन करने के दौरान यदि हम इन 5 मंत्रों का जाप करते हैं तो मां को प्रसन्न किया जा सकता है...

Chaitra Navratri 2023 Puja Mantra
चैत्र नवरात्रि का पूजन

By

Published : Mar 18, 2023, 2:45 AM IST

22 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पूजन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए मां के 9 रूपों की पूजा की तैयारी भक्तों द्वारा अभी से शुरू कर कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अबकी बार नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च से होगा और नवरात्रि की पूजा 30 मार्च चलेगी. इसलिए इसके पहले हम आपको मां को प्रसन्न करने के कुछ तौर तरीकों की जानकारी दे रहे हैं.

चैत्र नवरात्रि का पूजन शुरू होने से पहले ईटीवी भारत पूजा की तैयारी के साथ-साथ पूजा में खासतौर पर ध्यान रखी जाने वाली बातों की भी जानकारी दे रहा है, जिससे आप चैत्र नवरात्रि में मां को प्रसन्न कर सकते हैं और सुख शांति और समृद्धि की कामना कर सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि का पूजन

मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई ऐसे मंत्र हैं, जिनका साधक अपनी सुविधा के अनुरुप जाप करते हैं. लेकिन नवरात्रि के दिनों में कुछ मंत्रों के नियमित उच्चारण का खास महत्व है. इन मंत्रों के जाप करने से मां दुर्गा यंत्र प्रसन्न होती हैं और सारे दुखों का निवारण करती हैं. इसलिए नवरात्रि के समय मां के इन मंत्रों का सुविधा के अनुरूप जाप अवश्य करना चाहिए. आप इसे दिन में 9 बार या 108 बार जप सकते हैं.

1. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

2. शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।

सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

3. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

4. 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै'

5. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

इसे भी देखें..Chaitra Navratri Bhog : नवरात्रि में ये है सर्वश्रेष्ठ भोग, बस 3 बातों का रखना है ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details