चैत्र नवरात्रि का व्रत 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2023 को खत्म होने जा रहा है. इस दौरान हवन व कन्या पूजन के बाद लोग नवरात्रि के 9 दिन से चले आ रहे अपने आप व्रत का पारण करते हुए अपने 9 दिन के अनुष्ठान का समापन करते हैं. नवरात्रि का पारण करते समय हर किसी को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, अन्यथा आपको व्रत का पूरा पुण्य लाभ नहीं मिल पाता है.
हमारी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से पारण करने के लिए उन चीजों को साफ सुथरे तरीके से पकाया जाता है जिनसे मां का भोग लगाया जाता है या कन्याओं का पूजन किया जाता है. 9 दिनों कर व्रत रखकर अनुष्ठान करने वाले लोग कन्या पूजन और हवन के बाद प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण करके पारण करते हैं.
हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार व्रत के पारण में सात्विक भोजन को प्राथमिकता दी गयी है या फलाहार के साथ हल्के अन्न से व्रत का पारण किया जाता है. वहीं अधिकांश जगहों पर माता के प्रसाद के लिए जो भोग बनाया गया होता है, लोग उसको ही ग्रहण करके अपना व्रत खोल लेते हैं.