दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देहरादून में 4 घंटे के भीतर 5 महिलाओं की चेन लूटी, बाइक वाले बदमाश पकड़ से बाहर - पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल

देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोल दी है. यहां 2 बदमाशों ने महज 4 घंटे के भीतर पुलिस की नाक के नीचे से 5 महिलाओं की चेन लूट ली. मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

chains of 5 women robbed in dehradun within 4 hours
देहरादून में 4 घंटे के भीतर 5 महिलाओं की चेन लूटी

By

Published : Apr 29, 2022, 5:15 PM IST

देहरादून/खटीमाःदेहरादून में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. हद तो तब हो गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने दिन दहाड़े करीब 4 घंटे के भीतर 6 महिलाओं को निशाना बनाया. बदमाशों ने 5 महिलाओं की चेन लूट ली. जबकि, एक महिला सतर्कता से खुद को बचाने में कामयाब रही. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और दावों की पोल खोल दी है.

दरअसल, ये घटनाएं गुरुवार की हैं. मामले में पुलिस अभी तक हाथ-पैर ही मार रही है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि आरोपियों का हुलिया मिलने के बाद सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया गया था, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई. वहीं, एसएसपी ने साफतौर पर कहा कि अगर आरोपी बैरियर्स के रास्ते से निकले हैं तो बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बताया कि पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

देहरादून में चेन लूटने की पहली घटना:हर्रावाला चौकी क्षेत्र के मियांवाला स्थित गीतापुर में पूनम चौबे अपने घर के पास सड़क पर खड़ी थीं. इसी दौरान काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले से चेन लूटकर भाग गए. महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला.

देहरादून में चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर एसएसपी का बयान.
चेन स्नेचिंग की दूसरी घटना: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 2 घंटे बाद फिर से कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बदमाशों ने आईटी पार्क क्षेत्र में ऋषिकेश से आई महिला के गले से चेन लूट ली. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से हुलिया पता किया तो मालूम हुआ कि यहां भी काले रंग की पल्सर बाइक सवार दोनों बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया है.

देहरादून में चेन स्नेचिंग की तीसरी घटना:थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी करने की तैयारी कर रही थी, तभी सूचना मिली कि बदमाशों ने कैंट थाना क्षेत्र के कौलागढ़ इलाके में महिला दर्जी को निशाना बना दिया. यहां आरोपी बाइक से उतरे और दुकान पर बैठी रीना कनौजिया को पर्दे दिखाने की बात कही. जैसे ही रीना काउंटर की ओर आईं तो बदमाश ने चेन झपट ली.

चेन छीनने की चौथी घटना:तीन वारदात होने के बाद पुलिस ने आरोपियों का हुलिया सभी थानों में सर्कुलेट कर दिया था, लेकिन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि आरोपियों ने फिर वारदात कर डाली. थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कंट्रोल को सूचना मिली कि पित्थूवाला में एक महिला दुकान में बैठी थी. बदमाशों ने दुकान से कुछ खरीदने की बात कही, जैसे ही महिला सामने आई तो बदमाशों ने उसके गले से चेन झपट ली.

प्रेम नगर इलाके में लूट की पांचवां प्रयास असफल:इसके बाद भी बदमाश नहीं रुके और थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरपुर गांव में राधा देवी दुकान पर मौजूद थीं. दुकान के बाहर एक काले रंग की पल्सर आकर रुकी. एक आरोपी बाइक से उतरा और खाने के लिए पेस्ट्री मांगी. राधा देवी जैसे ही पेस्ट्री लेकर काउंटर पर आईं तो एक आरोपी ने चेन छीनने के लिए गले पर हाथ मारा, लेकिन वो सतर्क हो गईं और जैसे-तैसे अपनी चेन बचा ली.

ये भी पढ़ें - चलते ट्रैफिक के बीच तमंचा दिखाकर महिला से लूटी चेन, वीडियो वायरल

सेलाकुई में चेन लूटने की छठी घटना:थाना प्रेम नगर क्षेत्र में चेन छीनने में नाकामयाब होकर दोनों मोटरसाइकिल सवार बदमाश सेलाकुई की ओर निकल गए. थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने शिक्षिका कुसुम थापा को शिकार बनाया. कुसुम थापा दोपहर की छुट्टी होने के बाद पैदल घर जा रही थीं, उसी दौरान मुख्य बाजार में पीएनबी के पास दो बाइक सवार बदमाश उनके पास पहुंचे और एक बाइक पर ही बैठा रहा, दूसरे ने नीचे उतर कर अचानक झपट्टा मारकर कुसुम के गले से चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए.

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (SSP Janmejay Khanduri) ने बताया कि गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग (Dehradun Chain Snatching) के मामले में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों की जो भी कल गतिविधियां हुई हैं, उसकी भी जानकारी मिल चुकी है. सभी मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है और सुराग इकट्ठे किए जा रहे हैं. जल्द ही घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहींखटीमा पुलिस ने तमंचे व चार जिंदा कारतूस के साथ नईम निवासी इस्लामनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details