चाईबासा : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के युवक को ट्वीट करना तब महंगा पड़ा, जब उसने अपने पोस्ट में चाईबासा पुलिस (Chaibasa Police) को टैग कर न्याय की गुहार लगाई. युवक का आरोप है कि कुमारडूंगी थाना प्रभारी और एएसआई ने न सिर्फ उसे फोन पर धमकाया बल्कि रात को ही थाने में हाजिर होने को कहा. जब युवक थाने नहीं गया, तब पुलिस ही उसके घर पहुंच गई और उसकी पिटाई करने लगी.
युवक रमेश बेहरा का कहना है कि ट्विटर (Twitter) पर टैग कर शिकायत करने के बाद मामले में कुमारडुंगी थाना पुलिस ने अपनी ताकत दिखाते हुए उसे पहले तो फोन कर धमकाया. उसके बाद फिर उसे रात को थाने बुलाया गया. थाना न जाने पर एक अपराधी की तरह उसके घर छापामारी की गई और उसके साथ अपराधियों के जैसा व्यवहार कर पीटते हुए थाने ले जाया गया. थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी अंकिता सिंह और एएसआई प्रकाश कुमार ने उसकी डंडे से पिटाई भी की.
पुलिस प्रशासन की इस हरकत से नाराज रमेश ने न्याय की गुहार लगाते हुए मंगलवार को पुलिस अधिक्षक, पश्चिम सिंहभूम का दरवाजा खटखटाया. इसके साथ ही न्याय की गुहार लगाते पुलिस महानिदेशक रांची, डीआईजी कोल्हान प्रमंडल और मुख्यमंत्री को आवेदन लिखा.