दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएचएएफबी के शर्मा ने व्हाट्सऐप पर भाप के संबंध में कोई संदेश नहीं लिखा: रक्षा मंत्रालय - एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा

वायु सेना कमांड अस्पताल (सीएचएएफबी) के प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा के व्हाट्सऐप संदेश को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम के लिए भाप लेने की सलाह नहीं दी थी.

corona virus
corona virus

By

Published : Apr 26, 2021, 11:52 AM IST

नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु के वायु सेना कमांड अस्पताल (सीएचएएफबी) के प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा ने व्हाट्सऐप पर ऐसा कोई संदेश नहीं लिखा है जिसमें कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए भाप लेने की सलाह दी गई है.

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि बेंगलुरु में एयर वाइस मार्शल तैनात हैं ना कि एयर मार्शल.मंत्रालय ने कहा कि व्हाट्सऐप पर सीएचएएफबी के किसी एयर मार्शल आशुतोष शर्मा के हवाले से एक संदेश प्रसारित हो रहा है जो कि फर्जी है.

उसने कहा कि इस संदेश से शर्मा और वायुसेना का कोई लेना-देना नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को पेशेवर चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए.

पढ़ें-भारत में कोविड-19 को लेकर सत्य नडेला और सुंदर पिचाई ने जताई चिंता, किया मदद का वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details