नई दिल्ली :रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु के वायु सेना कमांड अस्पताल (सीएचएएफबी) के प्रमुख एयर वाइस मार्शल आशुतोष शर्मा ने व्हाट्सऐप पर ऐसा कोई संदेश नहीं लिखा है जिसमें कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए भाप लेने की सलाह दी गई है.
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि बेंगलुरु में एयर वाइस मार्शल तैनात हैं ना कि एयर मार्शल.मंत्रालय ने कहा कि व्हाट्सऐप पर सीएचएएफबी के किसी एयर मार्शल आशुतोष शर्मा के हवाले से एक संदेश प्रसारित हो रहा है जो कि फर्जी है.