श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम जिले में छड़ी मुबारक यात्रा (Chadi Mubarak Yatra) की शनिवार को शुरुआत हो गई. इस दौरान बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) के जयकारों से श्रीनगर गूंज उठा. समारोह में सिखों और मुसलमानों सहित आसपास के इलाकों के भक्तों ने भाग लिया. महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में दशनामी अखाड़े के साधुओं और भक्तों का एक समूह सुबह-सुबह यहां पर पहुंचा. इसके बाद अनुष्ठान शुरू हुआ. पुजटेंग बिजबेहरा में उपायुक्त अनंतनाग डॉ. पीयूष सिंगला ने समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया.
जम्मू और कश्मीर: बाबा अमरनाथ के जयकारों संग छड़ी मुबारक यात्रा का शुभारंभ
श्रीनगर से कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा अमरनाथ ही छड़ी मुबारक को रवाना किया गया. अमरनाथ गुफा 3880 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह यात्रा हर साल दो मार्गों अनंतनाग के पहलगाम और गांदेरबल के बालटाल से यात्रा शुरू होती है.
पढ़ें: कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे दर्शन
इस अवसर पर एसएसपी इम्तियाज हुसैन, एसडीएम बिजबेहरा, तहसीलदार, पहलगाम और बिजबेहरा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. पहलगाम में सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार, वार्षिक छड़ी-मुबारक स्वामी अमरनाथ यात्रा से जुड़े भूमि-पूजन, ध्वजरोहण आदि अनुष्ठान किए गए. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस छड़ी में भगवान शिव (Lord Shiva) की अलौकिक शक्तियां निहित हैं. मटन शहर में शिव मंदिर और एक पवित्र झरना है. झरने के पास भी इसी तरह का अनुष्ठान किया गया.