छतरपुर। लगता है बागेश्वर धाम सरकार का विवादों से रिश्ता बनता जा रहा है, तभी तो आए दिन कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी नागपुर की संस्था से मिलने वाली चुनौती को लेकर वे चर्चाओं में हैं. वहीं तेजी से प्रसिद्ध हो रहे बागेश्वर धाम में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई है. जहां बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में आई उत्तरप्रदेश की एक महिला श्रद्धालु की बुधवार को अचानक मौत हो गई. वहीं महिला की मौत के बाद धाम में हड़कंप मच गया था.
धाम में महिला की मौत:महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी नीलम को किडनी की बीमारी थी, पिछले कुछ दिनों से धाम में वे परिक्रमा लगाकर रोज दर्शन कर रहे थे. सब कुछ ठीक था. घटना के दिन दोनों परिक्रमा कर आए और बाबा से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी और नंबर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नंबर नहीं आया और धाम के अंदर ही पत्नी की मौत हो गई. मृत महिला को दो घंटे तक रखा.
Rudraksh Mahotsav Stampede: MP के कुबरेश्वर धाम में भगदड़, रुद्राक्ष लेने आई 1 महिला की मौत, 4 लापता
दो घंटे खेत में रखा रहा शव: मृतक महिला के पति देवेंद्र सिंह का कहना है की उसकी पत्नी ने धाम में लगे पंडाल में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने तुरंत वहां से उसे हटाने को कहा. पीड़ित ने बताया कि कुछ सेवादारों ने मिलकर मेरी पत्नी को गाड़ी से दो घंटे तक खेत में रखा. उसके बाद एंबुलेंस आई और उसे अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संबंधित मामले में ईटीवी भारत ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी इस मामले में कोई भी जवाब नहीं दिया. इसके बाद हमने बागेश्वर धाम मैनेजमेंट से जानकारी लेनी चाही तो वहां से भी महिला के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई.
पर्ची पंडोखर सरकार ने पहले निकाली फिर आगे बागेश्वर धाम क्यों, जानिए पूरी दास्तां
कुबरेश्वर धाम में भी हुई महिला श्रद्धालु की मौत: आपको बता दें गुरुवार के दिन दो बड़ी घटनाएं सामने आई है. बागेश्वर धाम के अलावा सीहोर के कुबरेश्वर धाम में भी एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कुबरेश्वर धाम में भगदड़ के कारण महिला की मौत हुई है. जबकि 4 लोग लापता भी हैं. मृत हुई महिला महाराष्ट्र के नाशिक की रहने वाली है. जो सीहोर के कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष लेने पहुंची थी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.