दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, जानिए कहां हुआ कितना मतदान ? - गरियाबंद

CG Poll 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वितीय चरण में शाम 5 बजे तक लगभग 68.15 फीसदी मतदान होने की जानकारी मिली है. हालांकि यह मतदान के अंतिम आंकड़े नहीं हैं. अभी इन आंकड़ों में और भी इजाफा हो सकता है. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले दी.

CG Second Phase Election Data
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 7:42 AM IST

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ.दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा.यह अनुमानित आंकड़े हैं, मतदान केन्द्रों से आकड़े मिलने के बाद इन आंकड़ों में इजाफा होगा. इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है.

दुर्गम जगहों पर भी पहुंची वोटिंग टीम :रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर - सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडांड में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कांटो में 12 मतदाताओं के लिए, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया था. ये तीनों मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में स्थित हैं. जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था. इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है. अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे हैं.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी हुआ मतदान :गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में मतदान हुआ है. यहां पर केन्द्र कमांक 77 आमामोश, 78 ओढ़ में मतदान दल नदी नाला पार कर 7-8 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद पहुंचा. मतदान के बाद अब दल सकुशल वापसी की तैयारी में है.आमामोरा में 80 प्रतिशत और ओढ़ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.


कितने मतदान केंद्रों में थी वेब कास्टिंग सुविधा ? :रीना बाबा साहब कंगाले के मुताबिक दूसरे चरण के कुल 18 हजार 833 मतदान केन्द्रों में से 9 हजार 424 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी. वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण137 BU (0.57 प्रतिशत) 113 CU (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बदले गए. दूसरे चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइट के कैडेट्स ने मतदान केन्द्रों पर वृद्धजन मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की.

इन जिलों का मतदान का प्रतिशत प्राप्त हुआ है

  1. दुर्ग जिले में कुल 69.36% हुआ मतदान
  2. बिलासपुर जिले में शाम 5 बजे तक अनुमानित 61.43 प्रतिशत मतदान
  3. प्रतापपुर विधानसभा 63.46%
  4. भटगांव विधानसभा 67.50%
  5. प्रेमनगर विधानसभा 68.05%
  6. एमसीबी 68.79
  7. कोरिया 73.56
  8. बलरामपुर जिले में शाम 05 बजे तक 67.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.
  9. मुंगेली में 65.89 फीसदी मतदान हुआ
  10. बेमेतरा में कुल 72.93 फीसदी मतदान हुआ
  11. सरगुजा जिले वोटिंग प्रतिशत - 67.98%
  12. जशपुर विधानसभा 70.47 प्रतिशत
  13. कुनकुरी विधानसभा 72.66 प्रतिशत
  14. पत्थलगांव विधानसभा 71.25 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ के वोट पर्व में बुजुर्गों का दम, सरकार निर्माण के लिए किया वोटिंग के अधिकार का प्रयोग
धमतरी में चुनाव का अलग रंग, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रथ पर सवार होकर पहुंचे वोटिंग सेंटर
बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, विकास के लिए किया मतदान


मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी :दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों के अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाए गए थे. द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 18 हजार 833 है. राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 71 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए थे.इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था.

Last Updated : Nov 18, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details