CG Cricketers In Vinoo Mankad Trophy: अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ का दम, बिलासपुर के तीन युवा खिलाड़ियों का चयन - वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी
CG Cricketers In Vinoo Mankad Trophy बिलासपुर ने क्रिकेट के वर्तमान और भविष्य को नई पहचान दी है. यहां के तीन हरफनमौला खिलाड़ियों का चयन अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी के लिए हुआ है. इस कामयाबी से तीनों खिलाड़ियों के साथ साथ उनके कोच भी काफी खुश हैं. Vinoo Mankad ODI Trophy
अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी में पहुंचे बिलासपुर के क्रिकेटर
बिलासपुर: बिलासपुर शहर अब छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश के लिए क्रिकेट की नई पीढ़ी को तैयार करने का काम कर रहा है. बीते कई अरसे से क्रिकेट के खिलाड़ियों का चयन बिलासपुर शहर से हो रहा है. जो कई बड़े मैचों और श्रंखला में खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी बिलासपुर का नाम रौशन कर रहे हैं. हर साल बिलासपुर से रणजी ट्रॉफी, वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी में खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो रहा है. इस बार भी बिलासपुर के तीन प्लेयर्स वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी के लिए चुने गए हैं.
क्रिकेटर विवेक यादव, उपेंद्र यादव और अंकित कुमार सिंह का चयन (Bilaspur Cricketers In U19 Vinoo Mankad ODI Trophy): अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जिनमें विवेक यादव, उपेंद्र यादव और अंकित कुमार सिंह शामिल हैं. बीसीसीआई की तरफ से यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. इस बार अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी12 अक्टूबर से शुरू होगी. छत्तीसगढ़ के सभी मैच पुडुचेरी के कैप ग्राउंड में खेला जाएगा.
तीनों खिलाड़ी उत्साहित: अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी में चुने जाने के बाद तीनों खिलाड़ी बेहद खुश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बॉलर अंकित सिंह ने बताया कि "मैंने अपने वनडे प्रतियोगिता में अब तक पांच विकेट लिए हैं. सीनियर डिस्ट्रिक्ट के सलेक्शन मैच में भी पांच विकेट झटके हैं. अब मेरा सपना है कि मैं देश के लिए खेलूं. पूरा देश मुझे और मेरे खेल को देखे. इसलिए मैं तैयारी भी कर रहा हूं." उपेंद्र यादव और विवेक यादव ने बताया कि "हम छोटी उम्र से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं. अब खुद को हम टीम इंडिया के लिए तैयार कर रहे हैं. हमारा सपना है कि हम टीम इंडिया और आईपीएल के लिए खेलें. "
जानिए कैसे चुन गए तीनों खिलाड़ी: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इसमें बिलासपुर की टीम तीसरी बार विजेता रही. इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद छत्तीसगढ़ अंडर 19 स्टेट कैंप के लिए 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. उसके बाद अब अंडर 19 वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी के लिए इन तीनों खिलाड़ियों का चुना जाना इस बात को बताता है कि छत्तीसगढ़ के क्रिकेट टलैंट का भविष्य काफी उज्जवल है. इन क्रिकेट टैलेंट को तैयार करने में करीब 20 साल का समय लगा है. 20 साल पहले बिलासपुर के अलग अलग स्टेडियम में क्रिकेट की नई जेनरेशन को तैयार करने की शुरुआत हुई थी. जो आज सफल होती दिख रही है. क्रिकेटर विवेक यादव, उपेंद्र यादव और अंकित कुमार सिंह की इस सफलता से उनके कोच काफी खुश हैं.