रायपुर: सत्र के पहले दिन भानूप्रतापपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मंडावी को शपथ दिलाई गई.Uproar in chhattisgarh assembly on reservation इसके बाद मंगलराम उसेंडी अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य के निधन का उल्लेख सदन में किया गया. reservation bill 2022 उसेंडी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सदन 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई थी
मंगलवार को नया जुआ एक्ट विधेयक पेश किया जाएगा: विधानसभा में अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. reservation bill 2022 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्य बैठक में उपस्थित थे. House adjourned till tomorrow समिति ने 6 दिनों के सत्र की कार्रवाई तय की. इसके मुताबिक सदन में दो विधेयक पेश किए जाएंगे. इनमें पहला सट्टा-जुआ निरोधक कानून, और दूसरा अनियमित निर्माण नियमितीकरण संशोधन विधेयक पर चर्चा 4 जनवरी को होने की संभावना है. Raipur latest news उसी बीच शाम को विधानसभा परिसर में उत्कृष्ठ विधायक सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी.
हंगामे के बीच कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित: प्रश्नकाल खत्म होने के बाद कांग्रेस सदस्य मोहन मरकाम ने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर न होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के पवित्र सदन से विधेयक पारित किया गया था और राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया. लेकिन 32 दिन हो गए राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं." उन्होंने कहा कि "आरक्षण विधेयक को मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से नियुक्तियां अटकी है." विपक्षी सदस्यों ने उनके इस बयान का प्रतिवाद किया. इस दौरान दोनों पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. शोर-शराबे की वजह से सदन की कार्रवाई पहले 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. कार्रवाई दोबारा शुरू हुई, तो पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भर्ती नहीं होने पाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक जारी रही. विधानसभा अध्यक्ष की बार-बार अपील के बाद भी सदस्य शांत नहीं हुए, तो सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा कार्रवाई शुरू होने पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा, इसके बाद कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सीमेंट फैक्ट्री में पेड़ न लगाए जाने का मामला गूंजा:विधायक कुलदीप जुनेजा ने सीमेंट फैक्ट्रियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट की स्थापना और पेड़-पौधों के सूख जाने को लेकर सवाल उठाया. जुनेजा ने न्यूवोको, अल्ट्राटेक न्यू विस्टा, अंबुजा, इमामी सीमेंट संयंत्रों के ग्रीन बेल्ट का क्षेत्र और उसमें लगाए गए वृक्षों की जानकारी मांगी. जिस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "सभी फैक्ट्रियों ने आवंटित जगहों पर वृक्ष लगाने की जानकारी दी है. आवंटित जमीन पर एक तिहाई से अधिक वृक्ष लगाए गए हैं." जुनेजा ने बताया कि "वृक्ष नहीं लगाए गए हैं और ज्यादातर जगह पर वृक्ष मर गए हैं. इसकी विधायकों की समिति से जांच करायी जानी चाहिए. विपक्ष की ओर से अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने भी जुनेजा का साथ दिया.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही