दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में वोटिंग विवाद को लेकर सीईओ ने राजनीतिक दलों की बुलाई बैठक - voter list special amendment

जम्मू कश्मीर में मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदाता सूची के विशेष संशोधन को लेकर सोमवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है.

CEO calls meeting with political parties over voting controversy
वोटिंग विवाद को लेकर सीईओ ने राजनीतिक दलों के साथ बुलाई बैठक

By

Published : Sep 4, 2022, 1:00 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को मतदान के अधिकार पर विवाद के बीच, केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन को लेकर सोमवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक बुलाई है. जाम कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार सिंह ने मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन से संबंधित मुद्दों पर राजनीतिक दलों को 5 सितंबर को निर्वाण भवन, जम्मू में उनके साथ बैठक के लिए निमंत्रण भेजा है.

नेकां, भाजपा, कांग्रेस, पीपुल्स कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत सभी प्रमुख दलों को सीईओ कार्यालय ने सोमवार को शाम चार बजे होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मतदाताओं के विशेष पुनरीक्षण के बाद बाहरी लोगों सहित 20-25 लाख मतदाताओं को जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: राजौरी में घायल हुए आतंकवादी तबारक हुसैन की हार्ट अटैक से मौत

सीईओ के बयान को राजनीतिक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा जब फारूक अब्दुल्ला ने इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और इसे 'अस्वीकार्य' कहा. चुनाव आयोग 15 सितंबर को मतदाता सूची का अनावरण करेगा और 25 अक्टूबर तक दावे / आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं. अंतिम मतदाता सूची 25 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details