मंडी :प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली छोटी काशी मंडी में रियासत कालीन पंचवक्त्र मंदिर के सामने मिट्टी में दबा एक शिवलिंग मिला है. यह शिवलिंग सुकेती खड्ड और व्यास नदी के संगम स्थल के समीप मिला है. शिवलिंग एक शिला पर विराजमान है और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह शिवलिंग सदियों पुराना है.
शिवलिंग मिलने की खबर पता चलते ही मंडी शहर के लोगों का यहां पर आना-जाना लगा हुआ है. लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं. शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों और हरे रामा, हरे कृष्णा मंडली कुल्लू के सौजन्य से यहां साफ-सफाई करवाई गई.
पढ़ें- गहराता जा रहा पानी का संकट, जल संरक्षण के उपाय बेहद जरूरी