नई दिल्ली:भाजपा पर चीन के प्रति 'कमजोर नीति' अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत-चीन विवाद के गंभीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे उठा रही है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress MP Imran Pratapghari) ने ईटीवी भारत को दिए एक साक्षात्कार में कहा चीन के बारे में पूछो तो पाकिस्तान पर जवाब देंगे. अगर आप भूटान के बारे में पूछेंगे, तो वे नेपाल के बारे में जवाब देंगे. यह सरकार की नीति है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 1962 में हजारों हेक्टेयर भारतीय भूमि पर चीन ने कब्जा कर लिया था. उन्होंने कहा कि 2006 में यूपीए के शासन के दौरान भारत में चीनी दूतावास ने पूरे अरुणाचल प्रदेश और नेफा पर अपनी हिस्सेदारी का दावा किया था.
शाह ने कहा कि 2005-07 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये की राशि मिली थी. इस पर प्रतापगढ़ी कहते हैं 'जब 9 दिसंबर के चीनी आक्रमण पर केवल रक्षा मंत्री को बयान देना था, तो गृह मंत्री ने मीडिया से बात की ... इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित केवल दो लोग सरकार चला रहे हैं.'