दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र की जन हितैषी नीतियों और कदमों से समग्र विकास हुआ: नड्डा - तमिलनाडु सत्तारूढ़ द्रमुक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था बन सका.

Centre's people-friendly policies, initiatives made development holistic, says NaddaEtv Bharat
केंद्र की जन हितैषी नीतियों और कदमों से समग्र विकास हुआ: नड्डा

By

Published : Sep 23, 2022, 6:38 AM IST

मदुरै: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने यहां बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों और कदमों से समग्र विकास हुआ जिसके कारण भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था बन सका. उन्होंने इशारा किया कि तमिलनाडु विकास के मामले में पिछड़ नहीं रहा है और यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.

नड्डा ने कहा कि मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से जुड़ा 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर देंगे. उन्होंने कहा कि एम्स परियोजना के लिए 1264 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, इसके अलावा 164 करोड़ रुपये अतरिक्त दिये गये हैं ताकि संक्रामक रोग ब्लॉक स्थापित किया जा सकें.

तमिलनाडु दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को संबोधित करते हुए यहां भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के आर्थिक विकास के लिए केंद्र हमेशा तत्पर रहेगा. नड्डा ने खेद जताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए 643.7 एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने केवल 543 एकड़ भूमि आवंटित की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस हवाई अड्डा के लिए 550 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. नड्डा ने दावा किया विश्व में मंदी के बावजूद भारत आर्थिक प्रगति को बरकरार रखने में समर्थ है.

तमिलनाडु को द्रमुक के वंशवाद से मुक्ति दिलाए जनता:जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार शाम दावा किया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और देश भर के कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह वह वंशवाद की राजनीति को जारी रखना चाहती है. उन्होंने लोगों से राज्य को 'वंशवादी पार्टी' से 'मुक्त' बनाने की अपील की.

नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का भविष्य उज्ज्वल है और मरुधु पांडी बंधुओं, वेलु नचियार और पुली तेवर जैसे महान योद्धाओं की इस पवित्र भूमि में कमल खिलेगा. शिवगंगा जिले के कराईकुडी में रैली में नड्डा ने कहा कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में क्षेत्रीय दल तमिलनाडु में द्रमुक जैसे पारिवारिक दल में तब्दील हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- द्रमुक नेता ए. राजा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा पदाधिकारी गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'स्टालिन और उनकी पार्टी द्रमुक की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और न ही कोई योगदान है. पहले एम. करुणानिधि (पूर्व मुख्यमंत्री) थे. अब उनके बेटे स्टालिन आए हैं और फिर छोटे स्टालिन (उदयनिधि) आएंगे. जबकि पार्टी के बाकी सभी लोग तालियां बजाते रहते हैं.' नड्डा ने आरोप लगाया, 'स्टालिन और उनकी पार्टी विकास के बारे में बात नहीं कर सकती क्योंकि डीएमके में ‘डी’ शब्द का मतलब डाइनेस्टी (वंश), ‘एम’ का मतलब ‘मनी’ (पैसा) और ‘के’ का अर्थ कट्टा पंचायत (कंगारू कोर्ट) होता है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, यह तमिलनाडु, तमिल भाषा, साहित्य, संस्कृति समेत लोगों के साथ-साथ क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ख्याल रखते हुए आगे बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details