मदुरै: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने यहां बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की जनहितैषी नीतियों और कदमों से समग्र विकास हुआ जिसके कारण भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था बन सका. उन्होंने इशारा किया कि तमिलनाडु विकास के मामले में पिछड़ नहीं रहा है और यह सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
नड्डा ने कहा कि मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से जुड़ा 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है और प्रधानमंत्री जल्द ही इसे जनता को समर्पित कर देंगे. उन्होंने कहा कि एम्स परियोजना के लिए 1264 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, इसके अलावा 164 करोड़ रुपये अतरिक्त दिये गये हैं ताकि संक्रामक रोग ब्लॉक स्थापित किया जा सकें.
तमिलनाडु दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को संबोधित करते हुए यहां भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तमिलनाडु के आर्थिक विकास के लिए केंद्र हमेशा तत्पर रहेगा. नड्डा ने खेद जताया कि यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए 643.7 एकड़ जमीन की जरूरत थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने केवल 543 एकड़ भूमि आवंटित की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस हवाई अड्डा के लिए 550 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. नड्डा ने दावा किया विश्व में मंदी के बावजूद भारत आर्थिक प्रगति को बरकरार रखने में समर्थ है.
तमिलनाडु को द्रमुक के वंशवाद से मुक्ति दिलाए जनता:जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार शाम दावा किया कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और देश भर के कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह वह वंशवाद की राजनीति को जारी रखना चाहती है. उन्होंने लोगों से राज्य को 'वंशवादी पार्टी' से 'मुक्त' बनाने की अपील की.