प्रयागराज : केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने शनिवार को यूपी के इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार मध्यस्तता के क्षेत्र में नई पहल कर रही है और संसद के शीतकालीन सत्र में इस संबंध में विधेयक पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार भारत को मध्यस्थता का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाना चाहती है.
प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Uttar Pradesh National Law University at Prayagra) और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मल्टीलेवल पार्किंग एवं अधिवक्ताओं के चैंबर के लिए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा, विश्वविद्यालय के निर्माण के बाद हर साल LLB में 180 छात्रों और LLM में 80 छात्रों के शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था होगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा विश्वविद्यालय में उच्च स्तर पर विधि अनुसंधान की व्यवस्था होगी और सभी के लिए विश्वविद्यालय परिसर के भीतर ही छात्रावास और आधुनिक पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध होगी.