कोलकाता: केंद्र ने विश्वभारती विश्वविद्यालय से शांतिनिकेतन को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिए जाने की स्मृति में लगी विवादास्पद पट्टिकाओं को बदलने के लिए कहा है. विश्वविद्यालय के एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
सूत्र ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय से कहा है कि वह पट्टिकाएं हटा दे और उनकी जगह नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के नाम वाली पट्टिकाएं लगाए.
विश्वभारती के प्रवक्ता महुआ बंद्योपाध्याय ने कहा, 'हम पट्टिकाओं के बारे में तब तक कुछ भी पुष्टि नहीं कर सकते जब तक हमारे पास केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से लिखित परिपत्र नहीं मिल जाता.'
शांतिनिकेतन को 17 सितंबर को यूनेस्को से दर्जा मिलने के कुछ दिनों बाद परिसर के विभिन्न हिस्सों में इस सम्मान की स्मृति में तीन पट्टिकाएं लगीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के नाम थे, लेकिन शांतिनिकेतन एवं विश्वभारती के संस्थापक टैगोर के नाम का उल्लेख नहीं था. इससे छात्रों, शिक्षकों और राजनीतिक दलों ने हंगामा शुरू कर दिया.