नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली में नौ साल की दलित बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'चुप्पी' को लेकर सवाल किया और कहा कि अब उन्हें इस बच्ची के लिए न्याय तथा उसके परिवार के लिए मुआवजे की बात जरूर करनी चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinate) ने यह दावा भी किया कि इस सरकार में गरीब एवं दलित परिवार की महिला होना अपराध हो गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'महिला विरोधी और दलित विरोधी होना इस सरकार का चाल और चरित्र बनता जा रहा है. दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई होगी कि दो और मामले सामने आ गए हैं. दिल्ली में ही 6 साल की बच्ची के साथ कल बलात्कार हुआ. सोनीपत में दो अबोध बालिकाओं के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई.'
उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और तमाम मंत्रियों के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. 8-8 मंत्री मानसून सत्र के बाद बैठकर झूठ फैलाने का काम कर सकते हैं, लेकिन एक बेटी की न्याय की लड़ाई में एक शब्द नहीं बोल सकते. ये उनका असली चाल और चरित्र है.' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'जब राहुल गांधी दलित बच्ची के परिवार से मिलने जाते हैं, उनको हौसला देते हैं, उनको गले लगाते हैं, उनके आंसू पोंछते हैं, तो ये सरकार उन पर मुकदमा दर्ज करने की बात करती है. पहले अनैतिक दबाव बनाकर ट्विटर का अकाउंट बंद कराया. अब बोला जा रहा है कि इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होगा.'