नई दिल्ली : क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (cricketer arshdeep singh) के बारे में फर्जी सूचना देने पर केंद्र ने विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह की विकिपीडिया पेज प्रविष्टि को खालिस्तान समर्थक दर्शाने के लिए कैसे बदला गया, इस पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को तलब किया है.
मंत्रालय के करीबी सूत्रों के मुताबिक केंद्र की राय है कि बदलाव (जो गलत तरीके से खालिस्तान लिंक को दर्शाता है) भारत में असामंजस्य पैदा कर सकता है. मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पेज में बदलाव से अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है. दरअसल रविवार को एशिया कप 2022 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों पांच विकेट से हारने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों का एक तबका अर्शदीप को निशाने पर ले रहा है.