दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र ने बंगाल के 'अब सेवानिवृत' मुख्य सचिव को आज दिल्ली बुलाया - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

अलपन बंदोपाध्याय को लेकर बंगाल और केंद्र में रार जारी है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे. ममता ने उन्हें तीन साल के लिए सलाहकार नियुक्त किया है, वहीं केंद्र ने अलपन को मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए बुलाया है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

अलपन बंदोपाध्याय
अलपन बंदोपाध्याय

By

Published : Jun 1, 2021, 12:17 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 7:02 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने सोमवार को 'सेवानिवृत' हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को मंगलवार को पूर्वाह्न दस बजे कार्मिक मंत्रालय में रिपोर्ट करने के लिए स्मरण पत्र भेजा है और ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह स्मरण पत्र तब भेजा गया जब बंदोपाध्याय मंत्रालय के पिछले आदेश पर सोमवार को यहां नहीं पहुंचे.

इस मुद्दे पर राजनीतिक टकराव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंदोपाध्याय 'सेवानिवृत' हो गए हैं और उन्हें तीन साल के लिए उनका सलाहकार नियुक्त किया गया है.

दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मुख्य सचिव को बुलाने के केंद्र के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया और कहा कि उनकी सरकार शीर्ष नौकरशाह को कार्यमुक्त नहीं कर रही है.

ममता ने कहा कि केंद्र ने उन्हें मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक आने के लिए कहा है, लेकिन कोई अधिकारी राज्य प्रशासन की अनुमति के बिना किसी नए कार्यालय में नहीं जा सकता.

पढ़ें- प्रतिनियुक्ति पर केंद्र और राज्य आमने-सामने, जानें क्या कहते हैं नियम

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि यदि बंदोपाध्याय मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध जरूरी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ चार्जशीट जारी करेगा केंद्र

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है और यह सफाई मांगी जा सकती है कि वह दिल्ली में केंद्र की सेवा में क्यों शामिल नहीं हुए?'

Last Updated : Jun 1, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details