दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्ड फ्लू से हुई मौत की जांच के लिए केंद्र ने चार सदस्यीय समिति गठित की - bird flu

केंद्र ने भारत में एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के कारण पहली मौत की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. पिछले महीने एम्स के बाल रोग विभाग में एक 11 वर्षीय बच्चे को एक्यूट मायलोजेनस ल्यूकेमिया होने का पता चला था और 12 जुलाई में उसकी मृत्यु हो गई.

death
death

By

Published : Jul 23, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली :गुरुग्राम निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे की हाल ही में बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी, जबकि उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. अब इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार ने समिति का गठन किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने मामले की जांच के लिए महामारी विज्ञान समिति गठित की है.

सूत्रों ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भी मामले का पूरा इतिहास, मामले की प्रगति, पहली रिपोर्टिंग का स्थान और समय और प्रारंभिक निष्कर्ष आदि के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया है. महामारी विज्ञान टीम की चार सदस्यीय समिति में डॉ एचआर खन्ना, डॉ विजय तेवतिया, एनसीडीसी और आईसीएआर के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-HC के आदेश पर जिसका स्पर्म लिया गया था, उस कोरोना मरीज की मौत

पिछले महीने एम्स के बाल रोग विभाग में एक 11 वर्षीय बच्चे को एक्यूट मायलोजेनस ल्यूकेमिया होने का पता चला था और 12 जुलाई में उसकी मृत्यु हो गई. पीड़ित के ब्रोन्कोएल्वोलर लैवेज परीक्षण में इन्फ्लूएंजा ए और इन्फ्लूएंजा बी पॉजिटिव पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details