नई दिल्ली :गुरुग्राम निवासी एक 11 वर्षीय बच्चे की हाल ही में बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी, जबकि उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. अब इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार ने समिति का गठन किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने मामले की जांच के लिए महामारी विज्ञान समिति गठित की है.
सूत्रों ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भी मामले का पूरा इतिहास, मामले की प्रगति, पहली रिपोर्टिंग का स्थान और समय और प्रारंभिक निष्कर्ष आदि के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया है. महामारी विज्ञान टीम की चार सदस्यीय समिति में डॉ एचआर खन्ना, डॉ विजय तेवतिया, एनसीडीसी और आईसीएआर के एक-एक प्रतिनिधि शामिल हैं.