नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) में कुछ ही दिन पहले शामिल हुए पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी (Rana Gurmeet Singh Sodhi) को केंद्र सरकार ने जेड श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा ('Z' class VIP security) घेरा प्रदान किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पिछले चार कार्यकाल से विधायक सोढी (67) को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Ex-CM Amarinder Singh) का करीबी माना जाता है. सोढी ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा की थी और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र की प्रति साझा की थी. फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय से विधायक सोढी राज्य में पूर्ववर्ती अमरिंदर सिंह सरकार में खेल मंत्री थे. वह 21 दिसंबर को भाजपा में शामिल हुए हैं.