दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसद की मांग, AMU किशनगंज शाखा के लिए फंड जारी करे मोदी सरकार

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने एएमयू किशनगंज शाखा (Amu Kishanganj Centre) के लिए केंद्र सरकार से फंड जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए सरकार ने इसके लिए 136 करोड़ स्वीकृत किये थे. इसमें से अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही जारी किए गए हैं.

AMU किशनगंज शाखा
AMU किशनगंज शाखा

By

Published : Dec 21, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद (Kishanganj MP Mohammad Javed) ने केंद्र सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की किशनगंज शाखा (Amu Kishanganj Centre) के लिए जल्द से जल्द फंड जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में हर दिन मैंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया. आगे भी करता रहूंगा. फंड जारी करने के लिए मैं प्रदर्शन कर रहा हूं.

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद से बातचीत

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मैंने मुलाकात की और उनको एक चिट्ठी भी सौंपी. इसमें करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर थे. उनसे शीघ्र फंड जारी करने की मांग की, लेकिन मोदी सरकार पैसा नहीं दे रही है. इससे साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी का नारा 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' सिर्फ एक जुमला है. उन्होंने कहा कि एएमयू किशनगंज से बिहार के सीमांचल सहित बंगाल के छात्रों को भी फायदा होता.

उन्होंने कहा कि 2013 में यूपीए के शासन काल में एएमयू किशनगंज शाखा के लिए 136 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. इसमें से अब तक सिर्फ 10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. शाखा के लिए जमीन तो है लेकिन फंड नहीं होने के कारण भवन का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. केंद्र का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार गरीब, पिछड़ा हुआ राज्य दिखाया गया है. हर रिपोर्ट में बिहार की रैंकिंग पीछे रहती है. अगर एएमयू किशनगंज शाखा को पैसे मिल जाते तो इससे बिहार को लाभ होता. छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलती लेकिन केंद्र सरकार बिहार की अनदेखी कर रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें

ABOUT THE AUTHOR

...view details