दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केन्द्र ने जंगली सूअरों को मारने की अनुमति मांगने के केरल के अनुरोध को खारिज किया - Trouble with wild boar in Kerala

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जंगली सूअरों को हिंसक जानवर घोषित करने की अनुमति मांगने के केरल सरकार के अनुरोध को सोमवार को खारिज कर दिया और कहा कि लोगों को जानवर को मारने की अनुमति देने से फायदे से अधिक नुकसान होगा.

केन्द्र
केन्द्र

By

Published : Nov 22, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/ तिरुवनंतपुरम : केरल के वन मंत्री एके शशींद्रन ने कहा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आश्वासन दिया है कि मंत्रालय इस स्थिति से निपटने के लिए अन्य तरीकों पर विचार करेगा.

शशींद्रन ने सोमवार को नयी दिल्ली में यादव से मुलाकात की और राज्य में वन क्षेत्र के निकट स्थित गांवों में जंगली सूअरों के बढ़ते उत्पात का मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा कि राज्य के कृषक समुदाय ने सरकार से जंगली सूअरों को हिंसक जानवर घोषित करने का आग्रह किया है क्योंकि इन जानवरों के कारण फसलों के नुकसान से किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही है.

केरल के मंत्री ने दिल्ली में यादव के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि इस बात की जानकारी केन्द्रीय मंत्री को दी गई. उन्होंने कहा कि लोगों को जानवरों को मारने की अनुमति देने से फायदे से अधिक नुकसान होगा. उन्होंने इस परेशानी से निपटने और लोगों की मदद के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि केरल उच्च न्यायालय ने इस साल जुलाई में कुछ किसानों के कृषि भूमि क्षेत्र में जंगली सूअरों को मारने की अनुमति दी थी क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का कोई खास असर नहीं हुआ था.

पढ़ें :केरल : सूअर के जाल में फंसा तेंदुआ, बाद में निकलने में हुआ कामयाब

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details