दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेमडेसिविर इंजेक्शनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही : केंद्र - रेमडेसिविर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर के लिए लोग परेशान हैं. इसे लेकर सरकार ने प्रभावी कदम उठाया है. सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

रेमडेसिविर
रेमडेसिविर

By

Published : Apr 22, 2021, 2:49 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर की कमी की खबरों के बीच बुधवार को बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी किया जा रहा है.

केंद्र ने यह भी कहा कि 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है.

राज्यवार रेमडेसिविर का वितरण

पढ़ें- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में एक मई तक लॉकडाउन का एलान

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'सरकार की ओर से इस संबंध में निर्माताओं को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है. उत्पादन क्षमता को मौजूदा प्रतिमाह 38 लाख शीशियों से बढ़ाकर 74 लाख शीशी करने के प्रयास जारी हैं. साथ ही 20 अतिरिक्त उत्पादन इकाइयों को भी मंजूरी दे दी गई है. रेमडेसिविर की घरेलू मांग को पूरा करने के लिए 11 अप्रैल को इसके निर्यात पर पाबंदी लगाई जा चुकी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details