कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला लिया है. बता दें, ममता बनर्जी सरकार के बेहद करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधान सभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के करीबी माने जाते थे. उन्होंने साल 2009 में नंदीग्राम में वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी की मदद की थी, जिसके बाद टीएमसी साल 2011 में पश्चिम बंगाल की सत्ता में आई थी.