कोलकाता: केंद्र देश भर में राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाने पर विचार कर रहा है (Centre plans to Develop Ration Shops). केंद्र ने राशन सामग्री के अलावा डाकघर की कई सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लिया है. उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों पर रसोई गैस भी मिलेगी.
ऐसा करने से आम ग्राहक राशन की दुकानों पर जाएंगे जिससे राशन डीलरों की आय में वृद्धि होगी. ऐसे में केंद्र दोनों वर्गों का समाधान चाहता है. दरअसल राशन डीलरों के कई संगठन पिछले कुछ सालों से अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र से तरह-तरह की अपील कर रहे हैं. विरोध, मार्च और सभाओं का दौर जारी है. अखिल भारतीय उचित मूल्य दुकान डीलर्स फेडरेशन भी 20 फरवरी को राज्य के राज्यपाल को कई ज्ञापन सौंपेगा.
संगठन के सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण अधिकारियों ने देश भर के कई राशन डीलर संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में केंद्रीय खाद्य एवं जन वितरण अधिकारियों ने देश की सभी राशन दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर बनाने के पक्ष में राय व्यक्त की.
ये है तैयारी :मूल रूप से केंद्र सरकार राशन की दुकानों को फिर से चालू करने की इच्छुक है. अगर राशन की दुकान को कॉमन सर्विस सेंटर बना दिया जाए तो देश भर की 5.3 लाख राशन की दुकानों से गैस, बैंक, डाकघर की सेवाएं और कई घरेलू सामान सहित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे.