दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुरी महिलाओं के वायरल वीडियो पर केंद्र हुई सख्त, ट्विटर को भेजा नोटिस

मणिपुर पिछले दो महिनों से हिंसा की आग में झुलस रहा है. इस बीच दो मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर केंद्र ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली : मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने की घटना के बीच गुरुवार को केंद्र ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है. मणिपुरी महिलाओं का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद केंद्र ने मामले की जांच जारी होने के कारण वीडियो को सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना चार मई की है और इस मामले में अब तक एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई : सूत्रों के मुताबिक, केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है. वहीं, मणिपुरी महिलाओं के निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो को लेकर केंद्र ट्विटर के खिलाफ एक्शन ले सकती है. केंद्र का मानना है कि भारत में एक्टिव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है. मणिपुरी महिलाओं से दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव और फैल गया है, जिसके बाद केंद्र ने यह नोटिस जारी की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये घटना चार मई को मणिपुर के थौबल जिले में हुई और मामले में अपहरण, गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक के. मेघचंद्र सिंह ने 19 जुलाई को एक बयान में कहा, "4 मई को अज्ञात सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वीडियो के संबंध में, थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया गया था." बयान में कहा गया है कि जांच शुरू हो गई है और राज्य पुलिस सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है." पुलिस के बयान को बीजेपी नेता और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम से की बात : इधर, केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह से बात की है. उन्होंने कहा, “मणिपुर की दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का शर्मनाक वीडियो निंदनीय और अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की पूरी कोशिश की जा रही है."

पढ़ें :-

शाह ने कड़ी कार्रवाई का दिया निर्देश : वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीडियो सामने आने के एक दिन बाद सीएम एन. बीरेन सिंह से बात की. ऐसा बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को चार मई को हुई इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सूत्रों ने बताया कि शाह ने सिंह से इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाने और कानून के तहत उचित कार्रवाई करने को कहा है.

राहुल का दावा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में दावा किया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी ने राज्य को अराजकता में धकेल दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है. जब मणिपुर में भारत के विचार पर हमला किया जा रहा है, तो भारत चुप नहीं रहेगा. हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं. शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है."

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Jul 25, 2023, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details