नई दिल्ली :केंद्र सरकार ने बुधवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक न्यायाधीश के स्थानांतरण के साथ-साथ तेलंगाना, त्रिपुरा, गुजरात और केरल के उच्च न्यायालय में चार मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के ट्वीट के अनुसार, कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे को तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुभासिस तालापात्राको उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति के बाद 7-8-23 को कार्यभार संभालेंगे. वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवालको गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्तिआशीष जितेंद्र देसाई को केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.