नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ केंद्र सरकार इस माह की समाप्ति से पहले बातचीत कर सकती है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Peoples Democratic Party President Mehbooba Mufti), जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन को वार्ता के लिए आमंत्रित कर सकता है.
अब्दुल्ला और महबूबा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा किये जाने की संभावना है और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और अन्य केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.